पवन सैनी/हिसार
खरड़ अलीपुर स्थित स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम में सतगुरु बंदी छोड़ हरिहरानंद जी महाराज के समाधि स्थल पर उनकी आठवां निर्वाण महोत्सव 22 जनवरी रविवार को मनाया जाएगा। 21 जनवरी को अमावस्या को रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को सुबह 8.15 हवन, 10.15 बजे 31 अखंड पाठों का संपूर्ण को भोग, 11 बजे से 2 बजे तक सत्संग, 2 बजे से अटूट भंडारा चलाया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सतबीर सिंह वर्मा आदि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सतगुरु बंदी छोड़ घीसासंत जी महाराज की अमृतवाणी के 31 अखंड पाठों का शुभारंभ स्वामी श्री कृष्णानंद ने सतगुरु की पूजा वंदना कर स्वामी अमृतानंद, स्वामी जितेंद्रानंद, स्वामी ब्रह्मानंद, स्वामी सुखदेवानंद, बलबीरानंद व साध संगत की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी श्री कृष्णानंद ने बताया कि महापुरुषों की वाणी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। महापुरुष हमें पल पल जीवन का रास्ता दिखाते हैं। संसार सागर से पार हो जाते हैं। सतगुरु बंदी छोड़ दीप्तानंद जी महाराज, हरिहरानंद जी महाराज ने अपने जीवन में महापुरुषों की वाणी को जीवन में उतारकर वैसा ही आचरण किया।
Trending
- राशिफल, 13 मई 2025
- पंचांग, 13 मई 2025
- भाजपा के वयोवृद्ध नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष बी के नैयर का निधन
- सिल्वर लाइन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने हिमाचल का किया दौरा
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया नायब सैनी को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित करेगी : शांडिल्य
- सम्पूर्ण मानवता के मसीहा और प्यार की मूरत-निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी
- अन्न भंडारा मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण: रुंगटा
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में “सस्टेनेबल डेवलपमेंट” पर वेबिनार का आयोजन हुआ