Sunday, January 5

पंचकूलाडेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 19 जनवरी :

                        लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 6 में वीरवार को नवग्रह और गणपति जी की मूर्ति स्थापित की गई। हवन और पूजन के बाद पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापित की। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर और मंदिर के पैटर्न कुलभूषण गोयल ने सभी को मूर्ति स्थापित होने पर शुभकामनाएं दी।

                        कुलभूषण गोयल ने बताया कि नवग्रह का अर्थ है नौ ग्रह। नवग्रह में भगवान सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु शामिल हैं। इनका हमारे जीवन में विशेष महत्व रहता है। पिछले काफी समय से मंदिर में नवग्रह स्थापित करने का प्रस्ताव था।

                         इस अवसर पर विक्रम भौजिया,चेयरमैन विजय धीर, पैटर्न कुलभूषण गोयल, महासचिव संदीप सिंगला, वित्त सचिव हरगोबिंद गोयल, महिला मंडल से तारा गुप्ता, उर्मिल धीर, उर्मिल सहगल, अंजू गोयल मौजूद रहे।