सड़क सुरक्षा संगठन ने पंचकूला ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सीट बैल्ट और लाल बत्ती उल्लंघन के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 19 जनवरी :
सड़क सुरक्षा संगठन (आरएसओ) ने पंचकूला ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता अभियान चलाया, जिसके तहत सीट बैल्ट और लाल बत्ती उल्लंघन के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया।
भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं। सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना के कारण कई लोगों की सड़क पर ही मौत हो जाती है। सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।
सड़क सुरक्षा संगठन नियमित रूप से सड़क सुरक्षा नियमों और विनियमों को बढ़ावा दे रहा है। संगठन ने पंचकूला ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जहां आम लोगों को रेड लाइट क्रॉस न करने के बारे में जानकारी दी गई।
आयोजकों ने यातायात पुलिस की मौजूदगी में जनता को सड़क पर चलने के नियमों के बारे में बताया और इसके साथ ही उन्हें नियमों का पालन न करने की प्रवृत्तियों और चालान प्रणाली के बारे में भी जागरूक किया गया।
सड़क सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष अंकुर कपूर ने कहा कि वे हर साल यह अभियान चलाते हैं, जिसके तहत आम लोगों को सड़क सुरक्षा सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाता है। अभियान के दौरान लोगों को रिफ्लेक्टर टेप, हेलमेट, शराब पीकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में बताया गया। सीट बैल्ट, हेलमेट के बारे में जागरूकता के अलावा साइकिल रैली और बाइक रैली के आयोजन के साथ अभियान जारी रहेगा।
संस्था के चेयरमैन दीप कृष्ण चौहान, सचिव नवदीप बेदी, संयुक्त सचिव मुकेश चौहान, जगपाल सिंह (एसएचओ पंचकूला सिटी) तथा बृजेंद्र सिंह (एसएचओ सूरजपुर) के अलावा इस मौके पर अक्षय टिक्को, करण बागला और अमित शर्मा भी मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम इंडस अस्पताल द्वारा प्रायोजित है।