Tuesday, January 7

पवन सैनी/हिसार
श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में एकादशी का संकीर्तन बड़े ही श्रद्धाभाव से आयोजित किया गया। संकीर्तन में मुख्य रूप से भजन सम्राट मोहन तनेजा ने अपने भजनों से सभी भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने अपनी मधुर आवाज से श्री ठाकुर जी को खूब रिझाया। मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में प्रत्येक एकादशी, द्वादशी, पूर्णिमा, अमावस्या, शनिवार व रविवार को विशेष संकीर्तन किए जाते हैं, इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सायं 6:30 से 8:00 तक नियमित संकीर्तन होता है। संकीर्तन के बाद श्री ठाकुर जी राधा रानी को स्वरुचि भोग लगाया जाता है और सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाता है। मंदिर से जुड़े जिन भक्तों का जन्मदिन व विवाह की वर्षगांठ होती है वे सभी भक्तों के साथ मंदिर में मनाई जाती है और श्री ठाकुर जी व राधारानी का आशीर्वाद लेकर बधाई गाई जाती है।