पवन सैनी/हिसार
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रावलवासिया युवा शक्ति क्लब की ओर से गांव रावलवास खुर्द में गुरूवार को दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय महिला कबड्डी, दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में आसपास के गांवों की करीब 40 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। इसमें पहले मुकाबले में जेवरा की खिलाडिय़ों ने हिंदवान की टीम को 45-30 से शिकस्त देते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। क्लब के प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पंकज रावलवासिया व रामकुमार श्योराण ने शिरकत की। प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बुजुर्गों की दौड़ भी कराई जाएगी। इसके अलावा महिलाओं की मटका दौड़ आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस मौके पर दारा स्वामी, संदीप झाझडिय़ा, संरक्षक अनिल झाझडिय़ा, सचिव गोपी, कोषाध्यक्ष मोनू ठाकण, विशाल शर्मा, संजय कोच, रामचंद्र हुड्डा, अजय नहरा, कमल लांबा, समाजसेवी अनिल नहरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद थे।
Trending
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन