Saturday, March 15

पवन सैनी/हिसार
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रावलवासिया युवा शक्ति क्लब की ओर से गांव रावलवास खुर्द में गुरूवार को दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय महिला कबड्डी, दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में आसपास के गांवों की करीब 40 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। इसमें पहले मुकाबले में जेवरा की खिलाडिय़ों ने हिंदवान की टीम को 45-30 से शिकस्त देते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया। क्लब के प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पंकज रावलवासिया व रामकुमार श्योराण ने शिरकत की। प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बुजुर्गों की दौड़ भी कराई जाएगी। इसके अलावा महिलाओं की मटका दौड़ आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस मौके पर दारा स्वामी, संदीप झाझडिय़ा, संरक्षक अनिल झाझडिय़ा, सचिव गोपी, कोषाध्यक्ष मोनू ठाकण, विशाल शर्मा, संजय कोच, रामचंद्र हुड्डा, अजय नहरा, कमल लांबा, समाजसेवी अनिल नहरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद थे।