Sunday, January 5

पवन सैनी/हिसार
किसान नेता अनिल मान ने गांव मात्रश्याम में ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से बेरोजगार युवाओं, छोटे दुकानदारों व कामगार मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इनकी समस्याएं दूर करने की अपेक्षा सरकार इन्हें कुचलने का कार्य कर रही है।  अनिल मान ने गांव की समस्याओं को देखते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन चाहे तो कितनी सुविधाएं मुहैया करवा सकता है लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। परिवार पहचान पत्र में गलत आय दिखाकर बुजुर्गों को महीने भर इंतजार के बाद मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन भी काट दी गई है। इतना ही नहीं परिवार पहचान पत्र में मनमानी आय प्रदर्शित करके राशन कार्ड व पीले कार्ड काटकर गरीब जनता से खिलवाड़ किया गया है।    बढ़ती महंगाई पर रोष जताते हुए अनिल मान ने कहा कि आम आदमी की आय तो कम हुई है लेकिन महंगाई के कारण वस्तुओं के दाम आसमान को छू रहे हैं। पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस, चावल, दाल, चीनी, नमक व तेल जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं खरीदना आम आदमी के लिए दूभर हो गया है।