Thursday, January 2

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 19 जनवरी :

                        सेक्टर 37 में जन आरोग्य समिति गठित की गई है जिसका चेयरमैन एचडब्ल्यूसी, से. 37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला को बनाया गया है। अन्य सदस्यों में एचडब्ल्यूसी, से. 37 में होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पंकज कौल, इसी सेक्टर के निवासियों साहित्यकार प्रेम विज, समाजसेवी प्रदीप शर्मा व देविंदर सिंह के साथ-साथ एरिया थाना प्रभारी सुश्री इरम रिजवी व योग इंस्ट्रक्टर पूजा तथा एएनएम महताब शामिल है।

                        समिति की आज हुई बैठक में क्षेत्र के निवासियों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी व उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने का फैसला किया गया।