गांव डाटा से लोहारी राघो, एनएच-9 से एनएच-52 मिर्जापुर रोड़ तथा आदमपुर दड़ौली रोड से आदमपुर भादरा रोड के निर्माण कार्यों पर की चर्चा
पवन सैनी/हिसार
उपायुक्त उत्तम सिंह ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गांव डाटा से लोहारी राघो के लगभग 5 किलोमीटर लंबे सडक़ मार्ग की चौड़ाई के कार्य, एनएच-9 से एनएच-52 मिर्जापुर रोड़ के फोरलेन के निर्माण तथा आदमपुर दड़ौली रोड़ से आदमपुर भादरा रोड़ 2.35 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण संबंधी विषय पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि गांव डाटा से लोहारी राघों के चौड़ा करने के कार्य के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। उपायुक्त ने तलवंडी राणा से हिसार आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर अधिकारियों को रोक लगाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उपायुक्त 25 जनवरी को हवाई अड्डïे, परिवहन विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल नरवाल, सचिन भाटी, एसडीओ रण सिंह, जेई सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Trending
- छठवां विद्यापति स्मृति पर्व समारोह धूमधाम से मनाया
- रविंद्र तलवाड़ महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नियुक्त
- सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2024-2025
- कैट वर्ष 2025 को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाएगा : हरीश गर्ग
- नये साल को महफ़िल में बुलाया है, बीते साल को दर्शक दीघा में बिठाया है…
- विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी : गंगवा
- पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें पदाधिकारी व कार्यकर्ता : सीमा त्रिखा
- ब्रह्मज्ञान प्राप्त करने के बाद जीवन सुखमय हो जाता है : माता सुदीक्षा जी