गांव डाटा से लोहारी राघो, एनएच-9 से एनएच-52 मिर्जापुर रोड़ तथा आदमपुर दड़ौली रोड से आदमपुर भादरा रोड के निर्माण कार्यों पर की चर्चा
पवन सैनी/हिसार
उपायुक्त उत्तम सिंह ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गांव डाटा से लोहारी राघो के लगभग 5 किलोमीटर लंबे सडक़ मार्ग की चौड़ाई के कार्य, एनएच-9 से एनएच-52 मिर्जापुर रोड़ के फोरलेन के निर्माण तथा आदमपुर दड़ौली रोड़ से आदमपुर भादरा रोड़ 2.35 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण संबंधी विषय पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि गांव डाटा से लोहारी राघों के चौड़ा करने के कार्य के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। उपायुक्त ने तलवंडी राणा से हिसार आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर अधिकारियों को रोक लगाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उपायुक्त 25 जनवरी को हवाई अड्डïे, परिवहन विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल नरवाल, सचिन भाटी, एसडीओ रण सिंह, जेई सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Trending
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से