गांव डाटा से लोहारी राघो, एनएच-9 से एनएच-52 मिर्जापुर रोड़ तथा आदमपुर दड़ौली रोड से आदमपुर भादरा रोड के निर्माण कार्यों पर की चर्चा
पवन सैनी/हिसार
उपायुक्त उत्तम सिंह ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गांव डाटा से लोहारी राघो के लगभग 5 किलोमीटर लंबे सडक़ मार्ग की चौड़ाई के कार्य, एनएच-9 से एनएच-52 मिर्जापुर रोड़ के फोरलेन के निर्माण तथा आदमपुर दड़ौली रोड़ से आदमपुर भादरा रोड़ 2.35 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण संबंधी विषय पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि गांव डाटा से लोहारी राघों के चौड़ा करने के कार्य के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। उपायुक्त ने तलवंडी राणा से हिसार आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर अधिकारियों को रोक लगाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उपायुक्त 25 जनवरी को हवाई अड्डïे, परिवहन विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल नरवाल, सचिन भाटी, एसडीओ रण सिंह, जेई सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान