हिसार दूरदर्शन केंद्र स्थानांतरण मामला में चल रहे धरने को बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन
पवन सैनी/हिसार
दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन दूरदर्शन केंद्र हिसार के समक्ष बृहस्पतिवार को पंद्रहवें दिन भी समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ की अध्यक्षता में जारी रहा। दूरदर्शन से जुड़े कलाकारों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार के सामने स्थित स्मृति पार्क में धरना दिया और लोकगीत गाकर अपना विरोध जताया। बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन के प्रधान के नेतृत्व में बार ने धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और हड़ताल की चेतावनी दी वहीं कांग्रेसी नेता बजरंग गर्ग ने भी धरने पर आकर अपना समर्थन दिया। धरने को बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन ने समर्थन दिया धरने पर पहुंचे बार के प्रतिनिधिमंडल में बार प्रधान बंसी लाल गोदारा, सचिव मुकेश शर्मा के अलावा एडवोकेट संदीप बूरा, आशीष बंसल, नवनीत, पंकज कुमार, मुकेश वर्मा, बलराम, बिशंबर बागड़ी आदि मौजूद थे। आज के धरने प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नेता नूर मोहम्मद, आप नेता दलबीर किरमारा, राजेंद्र दूहन, सुरेश सिंधु, दूरदर्शन केंद्र के कलाकार कामिनी मलिक, मंजू सिंधु, समीक्षा जैन, रितु कौशिक आदि मौजूद रहे।
Trending
- छठवां विद्यापति स्मृति पर्व समारोह धूमधाम से मनाया
- रविंद्र तलवाड़ महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नियुक्त
- सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2024-2025
- कैट वर्ष 2025 को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाएगा : हरीश गर्ग
- नये साल को महफ़िल में बुलाया है, बीते साल को दर्शक दीघा में बिठाया है…
- विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी : गंगवा
- पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें पदाधिकारी व कार्यकर्ता : सीमा त्रिखा
- ब्रह्मज्ञान प्राप्त करने के बाद जीवन सुखमय हो जाता है : माता सुदीक्षा जी