सोमवार तक का अल्टीमेटम, समाधान नहीं हुआ तो होगी आंदोलन की घोषणा
हिसार/पवन सैनी हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की हिसार डिपो इकाई ने महाप्रबंधक को कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के हल के लिए ज्ञापन सौंपा है। साथ ही तालमेल कमेटी ने चेताया है कि यदि आगामी सोमवार तक मांगों व समस्याओं का हल नहीं हुआ तो मंगलवार को बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। डिपो महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि सीनियर—जूनियर के आधार पर मुख्यालय के आदेशानुसार कार्य लिया जाए, हड़ताल के दौरान कर्मचारियों पर बनाए गए झूठे केस वापिस लिए जाएं, एक्सग्रेसिया के केसों का निपटारा किया जाए। महाप्रबंधक को ज्ञापन देने वालों में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिपो प्रधान राजबीर दुहन, इंटक से सूरजमल पाबड़ा, आल हरियाणा रोडवेज यूनियन से अरूण शर्मा, चालक संघ से सत्यवान के अलावा राजबीर बुडाना, दयानंद सरसाना, बलवान ठाकुर, सतीश बामल, सत्यवान, भागीरथ शर्मा, कर्मबीर मुजादपुर, आजाद सिवाच, सुभाष रावलवास, सोनू जैनावास, सुरेन्द्र जोधा सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।
Trending
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
- दिग्विजय सिंह चौटाला को पुलिस ने हिरासत में
- बिहार के बाद बंगाल में मचेगा बवाल