Sunday, December 22

सडक सुरक्षा अभियान के तहत रेडियम टेप लगानें हेतु जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित : एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में 18 से 25 जनवरी तक रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से सडक सुरक्षा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत अलग-2  एक्टिविटी अपनाकर अलग-2 तरीके से लोगो को ट्रैफिक नियमों की महत्वता बारे जागरुक किया जायेगा जिस अभियान के तहत आज जिला में सभी ट्रैफिक नाकों पर हर आनें जानें वालें वाहन ट्रक, बस, टैक्सी, ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा अन्य कर्मिशियल वाहनों पर रेडियम टेप लगाकर लोगो को जागरुक किया गया इसके साथ ही मौका पर एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि जैसे हम सर्दी के बचनें के लिए गर्म वस्त्र पहनते है ऐसे ही हमे सडक पर वाहनों का इस्तेमाल करते समय खुद की सुरक्षा व दूसरो की सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए । सडक/हाईवे पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है जिनकी पालना करनें से हम तुम सब सुरक्षित रह सकते है औऱ अगर हर व्यकित ट्रैफिक नियमों की पालना करेगा तो सडक हादसे भी सख्यां खत्म हो जायेगी ।

एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें बताया कि इस विशेष अभियान को लगातार जारी करते हुए हर दिन अलग-2 एक्टिविटी के तहत ट्रैफिक नियमों की पालना बारे जागरुक किया जायेगा । जैसे कि आज इस अभियान के तहत पंचकूला शहर में हर ट्रैफिक नाकों से आनें जानें वाले वाहनों पर रेडियम टेप लगाकर जागरुक किया गया है और आगे भी इसी कार्यक्रम को लगातार कार्यक्रम जारी रहेंगें ।

इसी अभियान के तहत ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज श्रीमति अरुणा असफअली गर्वमेन्ट कॉलेज कालका में ट्रैफिक नियमों की पालना करने हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रैफिक नियमों की महत्वता बारे जागरुक किया गया । इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 1988 बारे भी जानकारी देते हुए बताया कि बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट के वाहन का इस्तेमाल ना करें ना ही कभी नशे में वाहन का प्रयोग करें ना ही कभी वाहन चलाते समय वाहन का प्रयोग करें क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी अचूक से भारी पड जाती है और कभी -2 तो व्यकित को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड जाता है ये सिर्फ हमारी लापरवाही की वजह से होती है जिसकी सजा हम अपनें परिवार को भी देते है क्योकि आपके पीछे आपका परिवार भी इंतजार कर रहा है।

अलर्ट  : सोशल मीडिया यूज करते समय रहे सावधान, नहीं तो हो खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता : साइबर थाना प्रभारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकरी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल प्रतिदिन नये -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनसे निजी जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित की बाते में आकर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें चाहे फोन ओटीपी, बैंक सबंधी, क्रेडिट कार्ड या डेबिट क्रेडिट इत्यादि बारे किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । इसके साथ ही थाना प्रभारी नें कहा कि साइबर क्रिमनल खुद को किसी बैकं का अधिकारी बताकर या आपकी लाभ के लिए बातचीत करता है जैसे कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें या आपके बैंक या पेन कार्ड इत्यादि की केवाईसी अपडेट करवानें हेतु का झांसा देकर आपके साथ धोखाधडी करते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर बात ना करें ना ही किसी प्रकारी निजी जानकारी शेयर करें इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनें अकाऊंट को भी प्राईवेसी लगाकर रखे किसी अन्जान व्यकित के द्वारा भेजी गई फ्रैण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें । क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल आपके सोशल मीडिया अकाउंट से आपके फ्रैण्ड इत्यादि की जानकारी लेकर आपके नाम पर फर्जी अकाऊंट बनाकर आपकी फोटो को प्रोफाईल पिक्चर लगाकर आपके दोस्तो को फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ दोस्ती करके परिवार के सदस्यो की किसी हस्पताल में एडमिट बताकर पैसो के लिए डिमांड करते है इसलिए सोशल मीडिया अकाऊंट पर प्राईवेसी सेंटिग लगाकर रखे अगर कोई व्यकित आपके किसी परिचत के नाम पर फ्रैण्ड रिक्वेस्ट आती है तो पहले फोन करके जरुर कन्फर्म कर लें ।  

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करे या साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।