Sunday, December 22

पवन सैनी/हिसार
परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्मज्ञान मंदिर कुटिया, शांति नगर में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले बसंत पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आज प्रात:  डोगरान मौहल्ला स्थित कुटिया मोक्षद्वार में 9 रामायणों के पाठ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संत रामानंद ने प्रवचन देते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी के आगमन की बधाई दी। संत रामानंद ने बताया कि अब 25 जनवरी तक रोजाना सुबह 6 बजे व सायं 3.30 बजे सत्संग-प्रवचन होंगे। 26 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन प्रात: 6 बजे कुटिया मोक्षद्वार से ब्रह्मपुरी तीर्थ स्थल, शांति नगर तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।