Sunday, December 22


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 18 जनवरी :  

                        पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने चंडीगढ़ की महापौर सर्बजीत कौर को उनके कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी और नए महापौर अनूप गुप्ता को शुभकामनाएं दी।

                        कुलभूषण गोयल ने कहा कि सर्बजीत कौर ने अपने कार्यकाल में चंडीगढ़ को आगे ले जाने का प्रयास किया, स्वच्छ सर्वेक्षण में भी अच्छी रेंकिंग हासिल की। साथ ही अन्य विकास कार्यों में भी उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि अनूप गुप्ता के कार्यकाल में चंडीगढ़ पहले से अधिक सुंदर और विकास करेगा। साथ ही चंडीगढ़ में एक बार फिर मेयर सहित तीनों पदों पर भाजपा के परचम लहराने पर कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त किया।