Sunday, December 22

बजरंग गर्ग ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल व खाद्य सामग्री
पवन सैनी/हिसार
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम में जरूरतमंदों को कंबल व खाद्य समान वितरण किया। गर्ग ने इस मौके पर कहा कि अग्रोहा धाम की टीमें देशभर में रात-दिन सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेती है। श्री गर्ग ने कहा कि युवक-युवतियों के रिश्ते करवाने के लिए और अग्रोहा धाम की तरफ से पूरे देश में जगह-जगह कमेटियों का गठन किया जा रहा है। इतना ही नहीं युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अग्रोहा धाम की टीमें उद्योगपतियों से संपर्क करके लिस्टों को तैयार करने में लगी हुई है ताकि किसी भी उद्योगों में स्टाफ की जरूरत हो तो उन उद्योगों में जरूरतमंद युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके। आज देश व प्रदेश में बेतहाशा बेरोजगारी है उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी युवाओं को नौकरी के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। बजरंग गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकार से अपील की है कि हरियाणा में बेरोजगारी कम करने के लिए युवाओं को अपना व्यापार करने के लिए कम से कम 10 लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज के देने का कानून बनाना चाहिए ताकि युवा अपने पैरों में खड़ा होकर व्यापार के माध्यम से अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन पोषण कर सके।