पवन सैनी/हिसार
समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला ने हरियाणा में बिना बारिश लगातार गिर रहे पाले से बर्बाद हो रही फसलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्बाद हुई फसलों व सब्जियों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। मंगालीवाला ने कहा कि रा’यभर में पिछले कुछ महीनों से बारिश नहीं हुई है। इस समय सर्दी भी चरम पर है और बिना बारिश के गिर रहे पाले से सरसों व सब्जियों की खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के साथ-साथ आलू, मटर, टमाटर व चप्पन कद्दू सहित कई सब्जियों को भारी नुकसान हो रहा है। अशोक गोयल ने कहा कि लगातार पाला गिरने से सरसों की फसल गिरकर टूट रही है जिससे नुकसान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण एवं फसलों का उचित दाम न मिलने से किसान पहले से ही समस्याओं से घिरा हुआ है। यदि पाले से बर्बाद हो रही फसलों व सब्जियों का सही समय पर मुआवजा नहीं मिला तो किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा।
Trending
- मेयर का पत्र असंवैधानिक, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन: विजयपाल सिंह
- अग्रसेन जयंती के पावन अवसर माननीय प्रेम जी गोयल उपस्थित रहे
- अग्रसेन जयंती पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन
- चंद्रमोहन आप आवाज़ उठाएं हम साथ हैं: सिहाग
- पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल ने दो वकीलों का लाइसेंस किया निलंबित
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- पंचकूला सेक्टर-1 कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक पर हमला
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने