पवन सैनी/हिसार
समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला ने हरियाणा में बिना बारिश लगातार गिर रहे पाले से बर्बाद हो रही फसलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्बाद हुई फसलों व सब्जियों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। मंगालीवाला ने कहा कि रा’यभर में पिछले कुछ महीनों से बारिश नहीं हुई है। इस समय सर्दी भी चरम पर है और बिना बारिश के गिर रहे पाले से सरसों व सब्जियों की खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के साथ-साथ आलू, मटर, टमाटर व चप्पन कद्दू सहित कई सब्जियों को भारी नुकसान हो रहा है। अशोक गोयल ने कहा कि लगातार पाला गिरने से सरसों की फसल गिरकर टूट रही है जिससे नुकसान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण एवं फसलों का उचित दाम न मिलने से किसान पहले से ही समस्याओं से घिरा हुआ है। यदि पाले से बर्बाद हो रही फसलों व सब्जियों का सही समय पर मुआवजा नहीं मिला तो किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा।
Trending
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से