पवन सैनी/हिसार
समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला ने हरियाणा में बिना बारिश लगातार गिर रहे पाले से बर्बाद हो रही फसलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्बाद हुई फसलों व सब्जियों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। मंगालीवाला ने कहा कि रा’यभर में पिछले कुछ महीनों से बारिश नहीं हुई है। इस समय सर्दी भी चरम पर है और बिना बारिश के गिर रहे पाले से सरसों व सब्जियों की खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के साथ-साथ आलू, मटर, टमाटर व चप्पन कद्दू सहित कई सब्जियों को भारी नुकसान हो रहा है। अशोक गोयल ने कहा कि लगातार पाला गिरने से सरसों की फसल गिरकर टूट रही है जिससे नुकसान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण एवं फसलों का उचित दाम न मिलने से किसान पहले से ही समस्याओं से घिरा हुआ है। यदि पाले से बर्बाद हो रही फसलों व सब्जियों का सही समय पर मुआवजा नहीं मिला तो किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप