पवन सैनी/हिसार
समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला ने हरियाणा में बिना बारिश लगातार गिर रहे पाले से बर्बाद हो रही फसलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्बाद हुई फसलों व सब्जियों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। मंगालीवाला ने कहा कि रा’यभर में पिछले कुछ महीनों से बारिश नहीं हुई है। इस समय सर्दी भी चरम पर है और बिना बारिश के गिर रहे पाले से सरसों व सब्जियों की खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के साथ-साथ आलू, मटर, टमाटर व चप्पन कद्दू सहित कई सब्जियों को भारी नुकसान हो रहा है। अशोक गोयल ने कहा कि लगातार पाला गिरने से सरसों की फसल गिरकर टूट रही है जिससे नुकसान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण एवं फसलों का उचित दाम न मिलने से किसान पहले से ही समस्याओं से घिरा हुआ है। यदि पाले से बर्बाद हो रही फसलों व सब्जियों का सही समय पर मुआवजा नहीं मिला तो किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा।
Trending
- राशिफल, 13 मई 2025
- पंचांग, 13 मई 2025
- भाजपा के वयोवृद्ध नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष बी के नैयर का निधन
- सिल्वर लाइन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने हिमाचल का किया दौरा
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया नायब सैनी को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित करेगी : शांडिल्य
- सम्पूर्ण मानवता के मसीहा और प्यार की मूरत-निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी
- अन्न भंडारा मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण: रुंगटा
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में “सस्टेनेबल डेवलपमेंट” पर वेबिनार का आयोजन हुआ