पवन सैनी/हिसार
समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला ने हरियाणा में बिना बारिश लगातार गिर रहे पाले से बर्बाद हो रही फसलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्बाद हुई फसलों व सब्जियों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। मंगालीवाला ने कहा कि रा’यभर में पिछले कुछ महीनों से बारिश नहीं हुई है। इस समय सर्दी भी चरम पर है और बिना बारिश के गिर रहे पाले से सरसों व सब्जियों की खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल के साथ-साथ आलू, मटर, टमाटर व चप्पन कद्दू सहित कई सब्जियों को भारी नुकसान हो रहा है। अशोक गोयल ने कहा कि लगातार पाला गिरने से सरसों की फसल गिरकर टूट रही है जिससे नुकसान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण एवं फसलों का उचित दाम न मिलने से किसान पहले से ही समस्याओं से घिरा हुआ है। यदि पाले से बर्बाद हो रही फसलों व सब्जियों का सही समय पर मुआवजा नहीं मिला तो किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा।
Trending
- आध्यात्मिक विकास और सामुदायिक सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता : पल्गा रिनपोछे
- इनर व्हील क्लब
- Police Files, Panchkula – 07 February, 2025
- मैक्स हॉस्पिटल बठिंडा ने विशेष गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ओपीडी सेवाएं शुरू कीं
- नहरों में पहले की तरह दो सप्ताह पानी दिया जाए: पूनिया
- रिजनल सेंटर के विद्यार्थियों ने आशा किरण स्कूल में कैंप लगाया
- अंतर्राष्ट्रीय टीम ने मॉडल संस्कृति स्कूल किनाला का किया शैक्षणिक अवलोकन
- चार-दिवसीय आर्कएक्स प्रदर्शनी परेड ग्राउंड सेक्टर 17 में धूमधाम से शुरू