Sunday, December 22

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 जनवरी :

                        यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च द्वारा कान्हडी कलां स्कूल में  सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के तहत एक मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे बच्चों बुजुर्ग वयस्कों के लगभग 92 लोगों के दांतों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में दांत निकालना दांत भरना व दांतों के अन्य उपचारों के बारे लोगों को जागरूक किया।

                        कान्हडी कलां की सरपंच अंजु बाला ने भी शिविर में अपना पूर्ण सहयोग दिया। दंत जांच शिविर में यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डा सुशांत गर्ग ने दांतों की जांच कराने आए लोगों को सलाह देते हुए कहा कि दांत शरीर का जरूरी अंग होने के अलावा चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ाते है। इसलिए हमें अपने की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुंह की नियमित साफ सफाई कर दांतों की गंभीर बिमारियों से भी बचा जा सकता है।

                         शिविर का संचालन डा मोहित कपूर (विभाग प्रमुख) ने किया और डा सिमरन ने बच्चों को कम चिपचिपा खाना और दिन में दो बर्श करने के बारे कहा गया। इस मौके पर डा लक्ष्य, डा पूजा, डा मधु, ओर डा नेहा ने दंत जांच शिविर में अपनी सेवा दी।