Sunday, December 22

पवन सैनी/हिसार
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को गांव सिवानी बोलान में खुला दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके शीघ्र निवारण की हिदायत दी। उपायुक्त ने कहा कि गांव सिवानी बोलान में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाएं जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने शमशान भूमि का जायजा लेकर सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र को श्मशान भूमि में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, पानी की व्यवस्था करवाने तथा शैड का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने गांव के दोनो खेल स्टेडियम का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को हॉल का निर्माण तथा जिम का सामान सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की हिदायत दी। उपायुक्त ने गांव के जलघर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरपंच रोहताश ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि जलघर से भूमिगत जल की सप्लाई होती है, जोकि पीने योग्य नहीं है, इससे लोगों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पानी का सैंपल लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त उत्तम सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि गांव में सफाई व्यवस्था, गलियों/नालियों का निर्माण, पार्क का निर्माण, खेल स्टेडियम, स्ट्रीट लाइट, गंदे पानी की निकासी के साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राम निवास, ब्लॉक समिति सदस्य अजीत सिहाग सहित अनेक पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।