प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में जवानों द्वारा प्रतिदिन सूर्य नमस्कार 8 लाख का आंकड़ा किया पार
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 18 जनवरी :
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्रा0प्रशि0केन्द्र, के कुशल मार्गदर्शन में, दिनांक हरियाणा योग आयोग एवं आई.टी.बी.पी. बी.टी.सी. भानू पंचकूला के संयुक्त प्रयास द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के उदघाटन समारोह का आयोजन 11 जनवरी 2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में किया गया था । उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय जी महामहिम राज्यपाल हरियाणा थे । 75 लाख सूर्य नमस्कार करवाने का लक्ष्य रखा है। आजादी के अमृत महोत्सव के दिव्य अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जयंती से महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती तक हरियाणा योग आयोग द्वारा मात्रृभूमि की वंदना का कार्यक्रम 75लाख सूर्यनमस्कार अभियान का आयोजन दिनांक- 11जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक प्रदेश भर में किया जाना है।
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 18.01.2023 तक 8,13,800 सूर्य नमस्कार कर, 21लाख सूर्य नमस्कार करवाने का प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिशन को आगे बढाया एवं इस मिशन को निरन्तर आगे जारी रखेंगे।
सूर्य नमस्कार का मतलब है कि सूर्य को नमन करना यानी सन सेल्यूटैशन। अगर आप योग की शुरूआत कर रहे हो तो इसके लिए सूर्य नमस्कार सबसे अधिक बेहतर है। यह आपको एक साथ 12 योगासनों का फायदा देता है और इसी लिए इसे सर्बश्रेष्ठ योगासन भी कहा जाता है। सूर्य नमस्कार का उददेश्य है, की मस्तिष्क में शुद्व, ऑक्सीजन युक्त रक्त्त लाकर,अभ्यासी को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सतर्क और भावनात्मक रूप से संतुलित बनाता है। मजबूत करता है। पाचन में सुधार करता है, पेट के आसपास की चर्बी को कम करने में मदद करता है और इस तरह वजन कम करता है।
ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्रा0प्रशि0केन्द्र, विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं केन्द्र के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। महोदय द्वारा आवाहन किया गया, कि भविष्य में इस संस्थान के सभी पदाधिकारी अपनी जीवन शैली में सूर्य नमस्कार को नियमित रूप से शामिल करें, जिससे समस्त पदाधिकारी अपने आप को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकें ।