इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में टेक्नोलॉजी की दूसरी पाठशाला आयोजित

आनंदिता मित्रा भी रहीं मौजूद

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 18 जनवरी :  

                        स्मार्ट सिटी, चण्डीगढ़ की एक पहल टेक्नोलॉजी की पाठशाला के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों को परियोजना के कामकाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी), सेक्टर 17 के दौरे आयोजित किए जा रहे हैं।

                        इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 की एनएसएस ऑफिसर सुश्री अंजू के नेतृत्व में एनएसएस के 50 छात्रों ने 25- 25 के ग्रुप में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का दौरा किया और आनंदिता मित्रा, आईएएस चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नेतृत्व में आयोजित टेक्नोलॉजी की दूसरी पाठशाला में भाग लिया। इसके तहत उन्हें अपने शहर में इस्तेमाल की जा रही तकनीक के बारे में अवगत कराया गया ताकि उनका भी झुकाव नवोन्मेष के प्रति हो।

                        यह अत्याधुनिक कमांड सेंटर ई-गवर्नेंस, सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन, पब्लिक बाइक शेयरिंग, स्ट्रीट लाइट्स, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग आदि सहित प्रमुख नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत है। इस मौके पर छात्रों को दिखाया गया कि कैसे आईसीसीसी नागरिकों को सुरक्षा व सहायता प्रदान करने में मदद कर रहा है। छात्रों के लिए यह एक बहुत ही इंटरैक्टिव और आनंददायक सत्र था जिसकी सभी ने सराहना की।