Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 18 जनवरी :  

                        सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य पर आरटीए पंचकूला व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज बस स्टैन्ड के बैक साइड पर रक्तदान शिविर लगाया। यह रक्तदान शिविर ठंड के वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व दोपहर 3:00 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। इस कैम्प में पारस अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 47 लोगों के बीपी व शुगर की जांच भी की गई।

                        विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन हैरतजीत कौर आईएफएस डीटीओ कम सेक्रेटरी आरटीए पंचकूला के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई भी की और कहा की 3 महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करें। शिविर को सफल बनाने में आरटीए विभाग से राकेश राणा टीएसआई, प्रवीण शर्मा टीआई, रवींद्र कुमार टीआई का सहयोग अति सराहनीय रहा। ब्लड बैंक पंचकूला वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला व नीना गोयल की देखरेख में 53 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। जितने भी लोग इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए उन सभी को यातायात के नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया।

                        हैरतजीत कौर ने बताया कि पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है।

                        शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।