Sunday, December 22

हमलावरों ने पहले गाड़ी को टक्कर मारी फिर प्रदीप पर किए फायर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 जनवरी :

                        हांसी के  गांव जीतपुरा के पास हथियारबंद हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ काला की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले काला की गाड़ी को टक्कर मारी और फायरिंग शुरू कर दी।

                        हमलावरों ने करीब 10 -12 राउंड फायर कर दिए। काला बडाला की मौके पर ही मौत हो गई। काला के साथ मौजूद उसके दोस्त को भी गोलियां लगी है। वहीं गाड़ी चालक ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने के बाद हांसी एसपी नितिका गहलोत पुलिस बल व एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। मृतक प्रदीप पर भी कई मामले दर्ज है। मृतक काला के पिता बडाला गांव के मौजूदा सरपंच है। 

                        पुलिस को दिए गए बयान में सुनील बडाला ने बताया कि प्रदीप उर्फ काला गांव से  हिसार में कोर्ट में पेशी पर जाने के लिए घर से निकला थे। जैसे ही वह गांव जीतपुरा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही गाड़ी ने उसकी  गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी को टक्कर लगने के बाद प्रदीप उर्फ काला जैसे ही गाड़ी से बाहर आया तो सामने से हथियारबंद करीब आधा दर्जन हमलावरों ने उस पर अंधाधुध फायरिंग शूरू कर दी। जिससे प्रदीप काला की मौके पर ही मौत हो गई। अमित व ड्राइवर सुनील गाड़ी से निकलकर भागने लगे तो हमलावरों ने अमित पर भी गोलियां दाग दी। वहीं ड्राईवर ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।

                        घटना के बाद आरोपित अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर  पिस्तौल के बल पर अन्य किसी की गाड़ी छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने सुनील के बयान पर मामला दर्ज किया है।