शहर में सार्वजनिक स्थान/ सडक किनारों पर वाहनो पार्क ना करें : एसीपी ट्रैफिक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में शहर में अवैध स्थानों पर वाहनो की पार्किंग तथा सड़क किनारो पर वाहनों की पार्किंग को लेकर ट्रैफिक जाम की समस्या से समाधान हेतु आज मंगलवार ट्रैफिक सहायक कार्यालय पुलिस आयुक्त में ट्रक युनियन के साथ मीटींग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गये । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सडक किनारे या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग वाहनों को खडा करते है जो गलत जगह पर एक वाहन के खडा होनें से ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिसकी वजह से आमजन को समस्य़ा का सामना करना पडता है जिस सबंध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा शहर में ट्रैफिक पुलिस तैनात जो नाकांबदी या गस्त करते हुए अगर कोई वाहन अवैध स्थान पर वाहन खडा पाया गया तो तुरन्त मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक चाहे दो पहिया हो या चाहे चार पहिया अपनें विवेक से वाहन को सही जगह पर वाहन का पार्क करें । ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना झेलनी पडे । इसके अलावा कहा कि अगर आमजन आपसी सहयोग औऱ विवेक से चलें तो कुछ हद तक ट्रैफिक जाम की स्थिति को सुधारा जा सकता है ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रक यूनियन के अधिकारियो को कहा कि हाईवे पर एक लाईन में वाहन को चलाएं और सर्दी के मौसम में वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल करें । और ट्रैफिक नियमों की पालना करें और वाहनों को अवैध जगहों पर पार्क ना करें ना ही वाहन चलाते समय नशे इत्यादि का सेवन करें ।मीटिंग के दौरान शहरी इन्सपेक्टर ट्रैफिक श्री जगपाल सिंह, ट्रक युनियन के प्रैजिडेंट हरभजन सिंह, वाइस प्रैजिडेंट प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, पुरण लाल ,राजकुमार, सेन्टर यूनियन प्रैजिडेंट अमनप्रीत सिंह, सजन सिंह, हरिन्द्र सिंह, गुरजेंट, सतविन्द्र सिंह, सतीश कुमार तथा रोहित कुमार उपस्थित रहे ।
अवैध शराब सहित 1 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतिन्द्र नरवाल के नेतृत्व में अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोशन सिंह पुत्र बाबू राम वासी देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब अग्रेजी की 6 बोतल बरामद की गई औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
एसआईटी नें अवैध वसूली मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, अवैध वसूली के मामलें में गठित एसआईटी इन्चार्ज एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया . गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र शमेशर सिंह वासी गोविन्दपुर मनीमाजर चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी गुरु नानक इन्कलेव ढकौली मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पेट्रोल पंप का बिजनेस है औऱ माह जून 2020 में वह एक व्यकित शिवसूद व्यकित से मिले औऱ कहा कि आपका पेट्रोल पंप का काम अधुरा पडा है जिसको पुरा करवानें हेतु वह आपके वाजीब रेट पर ट्राईसिटी के टॉप के फाइंसर से ब्याज पर पैसे उधार पर पैसे दिलवा देगा । फिर उसके बाद उसनें शिकायतकर्ता व उसके पति को नरेन्द्र खिलन, अनिल भल्ला, आकाश भल्ला व साहिल भल्ला से मिलवानें हेतु पंचकूला बुलाया और शिकायतकर्ता नें 10-15 लाख रुपये लेनें हेतु कहा फिर उन्होनें शिकायतकर्ता के पास से खाली चैक खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवाये फिर और कहा अनिल भल्ला नें 2 तथा नरेन्द्र खिलन नें 2 लाख रुपये नकद दिए । उसके बाद अनिल भल्ला नें कहा कि हम 2 महीनें में आपको बैंक से 50 लाख रुपये तक का लॉन करा देगें और फिर उसके बाद 2 महीने बाद हमने पूछा कि बैंक लोन का क्या हुआ तो साहिल भल्ला ने अनिल भल्ला से मेरी बात कराई कि आप अपने फ्लैट की रजिस्ट्री की कापी भेज दो तो मैंने कोपी भेज दी । अगले दिन 10 लाख रुपये मुझे व मेरे पति को नरेन्द्र के घर पर अनिल व नरेन्द्र ने नकद दिए फिर आकाश के खाते से शिकायतकर्ता के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांस्फर हुये । फिर करीब 3 महीने तक लोन नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता नें वापिस आकाश के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांस्फर कर दिये । 2021 में इन्होने कहा कि बैंक लोन नही हो पाऐगा । फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि हमनें आपको उधार ली हुई रकम से ज्यादा अदा कर चुके है और हमारे चैक तथा कागजात वापिस करो तो अनिल भल्ला वगैरा हमें धमकाने लगे कि हमारे बारे में पूछ लेना लोगों से कि हम क्या है अगर भविष्य में कागजात के बारे में मांग की तो जान से मार देंगे । दिनांक 02.04.2022 को अनिल भल्ला, साहिल भल्ला, और आकाश भल्ला नें शिकायतकर्ता व उसके पति को उनके पेट्रोल पंप पर गाली गलोच की औऱ धमकाया और कहा कि कि तुम लाइन पर आ जाओ वरना तुम्हारी 2/2 फाईले हमारे पास पड़ी है , इन कागजो से तुम्हारी जिन्दगी नरक बना देंगे । हमारे पेपर्स से फर्जी कागजात तैयार करके हमारे फ्लैट की बिक्री संबंधी कागज तैयार करके अनिल भल्ला व नरेन्द्र खिलन वगैरा ने जीरकपुर को शिकायतकर्ता के खिलाफ शिकायत दी औऱ दिनांक 08.04.2022 को शिकायतकर्ता के खाता का चेक 35 लाख रुपये का चेक गौरव पाहवा बैंक में लगवाया । फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि हमनें अनिल भल्ला को करीब 57 लाख रुपये अदा कर चुके है और उसके बावजूद भी उन्होनें शिकायतकर्ता के पैसे वापिस नही किए । जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471, 384, 506, 406, के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 16 जनवरी को गिरफ्तार पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस आरोपी नें शिकायतकर्ता के बैंक चैक नकोदर ब्रांच में लगाया था ।
नशा करके वाहन चालक सडक दुर्घटना मामलें में किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में नशा करके वाहन चलानें पर हुई सडक दुर्घटना के मामलें में चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविकुमार पुत्र राम लक्खन वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नितिन रमेश कुमार वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह ड्राईविंग का काम करता है और दिनांक 09.01.2023 को वह सवारी को लेकर सेक्टर 16 पंचकूला में रिहायसी क्षेत्र में गया था तभी उस दौरान एक पीछे से चालक लापरवाही व तेज रफ्तारी से पिक चलाता हुआ आया और सीधा टक्कर शिकायतकर्ता की वैगनार में मारी और उसकी गाडी अनयिन्त्रित होकर बिजली के खम्बे में लगी जिससे बिजली के खम्भा भी टुट गया उसके बाद शिकायतकर्ता व चालक को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया । जो पिकअप ड्राईवर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी जिसनें शराब पी रखी थी । जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स की धारा 279,337,427 तथा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 तथा मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 16.01.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे चाहे कोई भी हो नशा करके वाहन बिल्कूल भी ना चलाएं, क्योकि नशे करके आप खुद को और दुसरो की जिन्दगी के प्रति लापरवाह हो रहे हो । जिस कारण सडक दुर्घटनाएं में मौत होती है इसलिए ऐसी गल्ती कभी ना करें ।
पुलिस ने अवैध खनन मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज अकिंत ढांडा द्वारा बुर्जकोटिया की घग्गर नदी से अवैध खनन करते हुए अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकडा गया । जो मौके पर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोडकर फरार हो गया और मौका पर माइनिंग विभाग पंचकूला की टीम को बुलाकर मौका पर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करके पुलिस कब्जा में लिया गया । इसके अलावा पुलिस चौकी अमरावती अकिंत ढाडा नें कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी लगातार जारी है ।