पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 जनवरी :
आधार कार्ड में गलत जानकारी दर्ज होने या आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच हेतु 19 जनवरी को संबंधित विभागों के अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को 10 साल पुराने आधार वाले नागरिकों के पते को दोबारा सत्यापित करने तथा 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्तियों के नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया की समुचित जानकारी दी जाएगी।
लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आधार वर्कशॉप को लेकर आयोजित वीसी के उपरांत मंडलायुक्त गीता भारती ने कहा कि यूआईडीएआई के डेटा के अनुसार राज्य में लगभग 78 लाख ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में आधार में अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं। उन्होंने आधार कार्ड धारकों से आग्रह किया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, वे पहचान के प्रमाण (पीओआई) तथा पते के प्रमाण (पीओए) के वैध सहायक दस्तावेजों के साथ आधार को पोर्टल या एम आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करवाना सुनिश्चित करेंं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, नगराधीश विजया मलिक, डीएफएसओ अमित शेखावत, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।