Wednesday, January 1
  • हरियाणा  के आईएएस अधिकारियों की कारस्तानी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़, 17 जनवरी :  

                        द न्यू हरियाणा ऑफ़िसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड जीएच-1  सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला द्वारा पंचकूला के एक उद्यमी को किए जाने वाले भुगतान के मामले में लगातार अलग अलग पैतरें अपनाएं जा रहे हैं। इस मामले में उद्यमी ने सीएम विंडो पर जब शिकायत की तो आईएएस अफसरों की सोसायटी द्वारा पुलिस को दििए गए बयान में उनके ऊपर ही आठ लाख रुपये की लेनदारी निकाल दी गई। दूसरी ओर इसी सोसायटी द्वारा अपनी बैलेंस शीट में स्पष्ट रूप से उद्यमी को दी जाने वाली बकाया राशि दिखाई है। यह राशि वर्ष 2017 से लगातार दिखाई जा रही है। 

                        सीएम  विंडो की शिकायत में पुलिस को सौंपे गए जवाब में सोसायटी द्वारा पंचकूला के उद्यमी कृष्ण गोपाल गुलाटी से करीब आठ लाख रुपये की राशि कीी लेनदारी दिखाई गई है जबकि द न्यू हरियाणा ऑफ़िसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी  लिमिटेड जीएच-1  सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला द्वारा ही अपनी बैलेंस शीट में वर्ष 2017 से उनको 28 लाख रुपए से ज्यादा की रााशि की देनदारी दिखााई गई है। 

                        गौरतलब है कि इस मामले में जब पुलिस ने सोसायटी से जवाब मांगा तो सोसायटी जवाब बनाने में एक माह का समय लगाया। वह भी पुलिस द्वारा लगातार सोसायटी को तीन बार काल किया गया तब सोसायटी द्वारा यह जवाब सौंपा गया। इस मामले में आरटीआई में पुलिस से ंमिली जानकारी के अनुसार इस सोसायटी में हरियाणा के वर्तमान और रिटायर्ड अधिकारी रहते हैं। इस मामले में पुलिस से मिली आरटीआई में एक बात और सामने आई है कि धाकदार आईएएस अधिकारियों के चलते जब खुद पुलिस कांस्टेबल में गया तब कहीं जाकर जवााब सौंपा गया। इस मामले में उद्यमी कृष्ण गोपाल गुलाटी ने कहा कि आईएएस अफसरों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा  रहा था। पहले अफसरों द्वारा पर्सनल काम करवाने को कहा गया जिसको उन्होंने मना कर दिया था, जिसके बाद उनकी पेमेंट रोक दी गई। 

                        कृष्ण गोपाल गुलाटी ने बताया कि वर्ष 2016 के दौरान पंचकूला में ही द न्यू हरियाणा ऑफ़िसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड जीएच-1  सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला में 80 फ्लैट्स के दरवाज़े बनाने का वर्क आर्डर दिया गया ।इस सोसायटी में उस समय कई नामचीन और प्रशासन के सशक्त आईएएस अधिकारी जो उस समय अपने पद पर कार्यरत थे, उनके फ्लैट बन रहे थे। द न्यू हरियाणा ऑफ़िसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड जीएच-1 सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला की कंस्ट्रक्शन कमेटी की अध्यक्ष आईएएस सतवंती अहलावत थीं। उनके साथ डाक्टर अवतार सिंह, आईएएस, धनपत सिंह आईएएस, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री सवर्गीय बंसीलाल की बेटी और पूर्व आईएएस अधिकारी  सरोज सिवाच के साथ कई अन्य बड़े प्रशासनिक अधिकारी इस कमेटी के सदस्य थे। 

                        आईएएस अधिकारी सतवंती अहलावत और आईएएस सरोज सिवाच ने अपने घर के कुछ अन्य काम करने के लिए भी कहा। जब मैंने पेमेंट के लिए कहा तो उन्होंने प्रशासनिक दबाव डालवाकर काम करवाना चाहा। मैने काम करने से मना कर दिया । इससे चिढ़कर उन्होंने सोसायटी की प्रेसीडेंट होने के नाते मेरा सारा पेमेंट रुकवा दिया।