पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 17 जनवरी :
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स द्वारा किया गया।
सर्वेक्षण का शुभारंभ करते हुए राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स ने वहां मौजूद स्टाफ से योजना के बारे में जानकारियां एकत्रित की और पात्र लाभार्थियों से भी बात की।
सांसद वत्स ने वहां मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए शुरू की गई यह एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लक्षित करके इस प्रकार की योजनाएं बना रही है जो सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक कर रही है और लोगों में न केवल जागरूकता लेकर आ रही है बल्कि उन्हें सक्षम करने का दायित्व भी निभा रही हैं।
जनरल डीपी वत्स ने आशा वर्करों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की कई योजनाओं को जमीन पर उतार कर आम लोगों तक पहुंचाने का काम आशा वर्कर्स काफी अच्छे से कर रही हैं जिसके लिए इनकी सराहना अवश्य की जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद आशा सुपरवाइजर कमलेश बेनीवाल, आशा वर्कर धनेश्वरी, कांता, बबली, सुनीता, सरोज और कविता से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जाना और सराहना की।
निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए शुरू की गई योजना है इस योजना में जिन परिवारों की सालाना आय 1लाख 80हजार से कम है उनका सर्वेक्षण कर उनकी सघन स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यह योजना गरीब परिवारों के लिए बेहद लाभदायक योजना है।
इस दौरान महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा, एमएस डॉ राजीव चौहान, नोडल ऑफिसर डॉ सीमा शर्मा, डॉ संजीव सांवरिया, डॉ पूजा कटारिया, डॉ सनी, डॉ धीरज आदि मौजूद रहे।