Sunday, December 22

पंजाब के युवाओं की खेलों में भागीदारी उत्साहजनक: डॉ. गर्ग, एसएसपी मोहाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़, 17 जनवरी :  

                        नेशनल सिख गेम्स 2022 दिल्ली में स्वर्ण पदक जीतने वाले मार्शल आर्ट के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एकमवीर सिंह को एक लाख रुपए का कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग, आईपीएस की उपस्थिति में दिया गया।

                        बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सरदार शरणजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार राशि का चैक सौंपते हुए कहा कि उन्हें इस बात की बेहद  खुशी है कि फेडरेशन के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भी गोल्ड मैडल लेकर आ रहे हैं। एकमवीर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

                        एसएसपी मोहाली, डॉ. संदीप गर्ग ने इस मौके पर कहा, ”हमें खुशी है कि पंजाब का युवा आगे बढ़ रहा है और खेलों के क्षेत्र में प्रदेश के खिलाड़ी पंजाब का नाम रौशन कर रहे हैं।”

                        इस मौके पर आरपी शर्मा (कोच), यश कमल शर्मा (कैशियर), मुकेश कुमार (नेशनल मीडिया इंचार्ज) और मोनिका कंबोज सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।