अमन अरोड़ा द्वारा पटियाला में सरकारी प्रिंटिंग प्रैस का दौरा; कामकाज का लिया जायज़ा
प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री द्वारा बदलते समय की ज़रूरत के मुताबिक प्रिंटिंग प्रणाली को अपग्रेड करने पर ज़ोर
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने आज यहाँ सरहन्द रोड पर स्थित सरकारी प्रिंटिंग प्रैस का अचानक दौरा करके इसकी कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रिंटिंग प्रैस की जिलदसाज़ी और मशीन भाग का जायज़ा लिया और कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की और उनकी मुश्किलें जानी।
ज़िक्रयोग्य है कि अमन अरोड़ा, जिनके पास सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग भी हैं, ने बीते दिनों ही प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग के मंत्री के तौर पर भी पद संभाला है।
अमन अरोड़ा ने कंट्रोलर पुनीत गोयल, अतिरिक्त कंट्रोलर आनंद सागर शर्मा के साथ यहाँ सरकारी प्रिंटिंग प्रैस की कार्यप्रणाली का जायज़ा लिया और उन्होंने मौजूदा समय की माँग के मुताबिक प्रिंटिंग प्रणाली को आधुनिक तकनीकें अपना कर डिजिटल तरीके से अपग्रेड करने पर ज़ोर दिया।
अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार सभी विभागों के लिए स्टेशनरी और छपाई से सम्बन्धित काम इस विभाग के द्वारा करवाने के लिए वचनबद्ध है जिससे सरकारी प्रिंटिंग प्रैस के पास मौजूद मशीनरी और मानवीय शक्ति का सदुपयोग किया जा सके।
इस दौरान अमन अरोड़ा ने प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग समेत पटियाला विकास अथॉरिटी के मुख्य प्रशासक गौतम जैन और अन्य अधिकारियों के साथ एक सांझा बैठक करके दोनों विभागों की कारगुज़ारी की भी समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सरकारी प्रैस कालोनी का भी दौरा किया।