पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने दिया इस्तीफा
- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने इस्तीफा किया मंजूर
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राज कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वी.सी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बता दें कि प्रोफेसर राज कुमार की पंजाब यूनिवर्सिटी में वी.सी के रूप में नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्हें एक्सटेंशन दी गई थी। उनका अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। इसी बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया । उनकी जगह डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन रेणु विज को ऑफिशिएटिंग वीसी बनाया गया है।
चांसलर जगदीप धनखड़ द्वारा वीसी का इस्तीफा मंजूर किये जाने और रेणु विज को ऑफिशिएटिंग वीसी बनाये जाने पर एडिशनल एडवोकेट जनरल एवम सीनेटर सत्यपाल जैन ने स्वागत किया।
क्या कहना है सत्यपाल जैन का
सीनेटर सत्यपाल जैन ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी स्टाफ, टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स पीयू के चांसलर जगदीप धनकड़ के आभारी है, जिन्होंने बोहुत ही अच्छे ढंग से स्थिति को संभाला और पीयू के वीसी प्रो. राज कुमार का इस्तीफा स्वीकार किया, और वहीं पहली महिला वीसी रेणु विज को नियुक्त किया।
भ्र्ष्टाचार पर कोई समझौता नहीं
सत्यपाल जैन ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार पर भी तरह का समझौता नहीं होगा। इसी सिद्धान्त को लेकर वो आगे भी चलते रहेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बीते समय में पीयू की साख पर जो चोट आई है, उससे चांसलर और वाइस चांसलर के साथ मिल कर निकल आएंगे और यूनिवर्सिटी को दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी बनाने में सफल होंगे।
जल्द होगी स्थायी वीसी की नियुक्ति
जैन ने कहा कि यूनिवर्सिटी के वीसी की नियुक्ति कानून के मुताबिक तय प्रक्रिया है। यूजीसी रेगुलेशन 2018 के तहत एक सर्च कमेटी बनाई जाएगी। वह एप्लिकेशन मांगेगी। वह तीन अफसरों के पैनल की सिफारिश करेगी। इनमें से किसी एक को चांसलर की सिफारिश के आधार पर वीसी नियुक्त किया जाएगा।
जैन ने भी मांगा था स्पष्टीकरण
यूनिवर्सिटी सीनेटर सत्यपाल जैन ने भी इस मुद्दे पर वीसी से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं पुटा ने यूनिवर्सिटी में मल्टी -पर्पस हॉल के कथित घपले को ले कर मुद्दा उठाया था। यूनिवर्सिटी कैलन्डर के कथित रूप से उलंघ्ना कर अप फेयर मीन्स केसिस को छोड़ने का मुद्दा भी उठाया गया था।