सरकार ने जनता को झूठे वायदों के अलावा कुछ नहीं दिया : रामनिवास राड़ा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 जनवरी :     

                        कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी रामनिवास राड़ा ने´ कहा की आज के मौजूदा हालात में हिसार के हालात बेहत खस्ता हो चुकी है।  शहर के डॉक्टर हड़ताल करने पर मजबूर है, दूरदर्शन के कर्मचारी अपने रोजगार बचाने के लिए धरना दे रहे हैं बेरोजगार युवा दर दर भटक रहा है परन्तु सत्ता पक्ष के मंत्री और मेयर को कोई सुध ही नहीं ले रहे हैं।

                        राड़ा ने कहा कि शहर के हर गली मौहल्लों की सडक़ों की हालत खस्ता है, सीरवेज जाम है और सरकार विकास ढिंढोरा पीट रही है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि आम आदमी परिवार पहचान पत्र को लेकर भटक रहा। बुुजुर्गों की पैंशन काटी जा रही है, पीले राशन कार्ड काटे जा रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

                        राड़ा ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों ने झूठे वादों के अलावा शहर की जनता को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज जनता इस सरकार से इतनी दुखी है कि कांग्रेस सरकार के समय को याद कर रही है।