Friday, January 24

                   पंजाब विश्व विद्यालय कुलपति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से वाइस चांसलर प्रो राजकुमार के इस्तीफे और डीयूआई को वीसी का कार्यभार सौंपने का पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि 16 जनवरी से अगले आदेशों तक डीयूआई पीयू वीसी का कार्यभार देखेंगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी:वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार ने दिया इस्तीफा, डीयूआई को  सौंपा कार्यभार - Punjab University Vice Chancellor Resigns - Amar Ujala  Hindi News Live

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 16 जनवरी :

                        पहली बार पंजाब विश्व विद्यालय के इतिहास में ऐसा हुआ है कि टर्म पूरा होने से पहले ही किसी उपकुलपति ने पद ने इस्तीफा दिया हो। पीयू वाइस चांसलर प्रो राजकुमार की ओर से 10 जनवरी को इस्तीफा दिया गया, जिसे चासंलर दफ्तर की ओर से 13 जनवरी को एक्सेप्ट किया गया। जिसके बाद सोमवार को इसका पत्र पब्लिक किया गया।

                   पंजाब यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर राज कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह DUI (डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन) रेणु विज को आज 16 जनवरी से ऑफिशिएटिंग उपकुलपति बनाया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपकुलपति का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

                   बता दें कि प्रोफेसर राज कुमार की पंजाब विश्व विद्यालय में उपकुलपति के रूप में नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्हें एक्सटेंशन दी गई थी। उनका अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। इसी बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीती 10 जनवरी को प्रोफेसर राज कुमार ने इस्तीफा सौंपा था। जिसे चांसलर ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि अपने कार्यकाल के अंतिम समय में उनके साथ काफी विवाद भी जुड़ गए थे।

                   23 जुलाई, 2018 को प्रोफेसर राज कुमार की उपकुलपति के रूप में नियुक्ति हुई थी। इसके बाद 23 जुलाई, 2021 को उनका कार्यकाल आगे 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया था।