Sunday, December 29
  • हर त्योहार को प्रेम—प्यार व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए : अमरजीत कौर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 जनवरी :

                         मिलन फाउंडेशन संस्था की ओर से बुजुर्गों और जरूरतमंदों को कम्बल व शॉल वितरित किए गए। मिलन फाउंडेशन की हर त्योहार व अन्य सामाजिक अवसरों पर समाज कल्याण के कार्यों में हमेशा भागीदारी रहती है।

                        मिलन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने बताया कि हर त्योहार समाज के किसी न किसी कल्याण से जुड़ा है। हर त्योहार हमे समाज की भलाई करने की प्रेरणा देता है। मकर संक्रांति जहां सर्दी से बसंत की और प्रकृति रूप से ले जाता है, वहीं बड़े बुजुर्गों को सम्मान देने का कार्य भी करता है। इस दिन हर कोई बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेना चाहता है और कोई न कोई पुण्य या गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता भी करता है। इस दिन विशेषकर कन्याओं व शादीशुदा लड़कियों का उपहार स्वरूप देकर उनका सम्मान किया जाता है।

                        अमरजीत कौर ने बताया की मकर सक्रांति उमंग व उल्लास का त्योहार होता है। मकर संक्रांति पर गर्म चीजों गुड़ व तिल का उपहार के साथ, गीतों के साथ नृत्य भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि त्योहार समाज की भाईचारे व सहयोग को बढ़ाते है इसलिए हमें भी त्योहारों से सीख लेकर हर त्योहार को प्रेम—प्यार व भाइचारे के साथ मनाना चाहिए।