शीतलहर से बचाव के उपायों को अमल में लाएं और ठंड से बचें : उपायुक्त
- जरूरतमंद, व बेसहारा लोगों की मदद करते हुए उन्हें राहत पहुंचाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य
- बस्तियों में रहने वाले बच्चों को इनर वियर वितरित किए जाने के दिए निर्देश
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 जनवरी :
भीषण ठंड के मद्देनजर उपायुक्त उत्तम सिंह ने सभी एसडीएम व संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सर्दी के कारण से किसी की जान न जाए इसके लिए पुलिस व संबंधित विभागों के अधिकारी रात के समय संवेदनशील स्थलों का दौरा करें यदि उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति दिखे जिसके पास ठंड से बचने के साधन नहीं है, उसे तुरंत कंबल देते हुए नजदीकी रैन बसेरे/आश्रय केंद्र तक पहुंचाएं।
उन्होंने रैन बसेरों के अलावा धर्मशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थलों को आश्रय केंद्र के रूप में प्रयोग करने की भी हिदायत दी। बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को उपायुक्त ने इनर वियर वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जोड़ा जाए। ग्रुप में आने वाली सूचना पर जल्द से जल्द राहत कार्य किए जाएं। जिले में प्रशासन की ओर से खोले गए रैन बसेरे आमजन को ठंड व शीत लहर के प्रकोप से बचाने में मददगार साबित हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से शहर में जो भी व्यक्ति खुले में घूमता हुआ पाया जाता है तो उसे रैन बसेरे में आश्रय देकर उसकी मानवीय आधार पर मदद की जा रही है।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बैठक में हिदायत देते हुए कहा कि जिले में खोले गए रैन बसेरों में आमजन की सुविधा के लिए कंबल, रजाई, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस कर्मचारियों द्वारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए फुटपाथ पर ठिठुरते लोगों को रैन बसेरा में पहुंचाया जा रहा है।