सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 जनवरी :
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितीन कपूर ने बच्चों और उनके माता पिता को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी बताया कि सरकार किस प्रकार उनके बीपीएल कार्ड का लाभ दे रही है और 180000 से कम की आय के उनके आयुष्मान कार्ड बनाकर उनके जीवन को ऊंचा उठाने की कोशिश कर रही है।
बच्चों को पढ़ाने पर विशेष तौर पर जोर दिया और कहा गरीब पैदा होना पाप नहीं परंतु गरीब मर जाना एक बहुत बड़ा अभिशाप है आपकी गरीबी कोई कितना ही प्रयास कर ले वह तब तक दूर नहीं कर सकता जब तक कि आप स्वयं उसे दूर करने का प्रयास ना करें उसके लिए हमें शिक्षित होना पड़ेगा ताकि हम जीवन को अच्छे ढंग से जीना सीखें इसमें गंगा मां ग्रुप के संयोजक सुमित भाटिया व उनकी की टीम उपस्थित रही।
इस मौके पर मधु भाटिया, ओमिक सैनी, लवीश ओबेरॉय,चेतन भाटिया आदि साथी मोजूद रहे।