सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 जनवरी :
संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में नव-वर्ष के उपलक्ष्य में कॉलेज के प्रांगण में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर जीएनजी कॉलेज की निर्देशिका डॉ वीरेंद्र गांधी और कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजु वालिया , समूह शिक्षकगण एवं बीएड और डी एड की छात्राए उपस्थित रही । पाठ पूर्ण तन्मयता एवं धार्मिक तरीके से किया गया । पाठ 12.30 बजे आरंभ किया गया और 2.00 बजे पाठ की सम्पूर्णता के बाद अरदास की गई एवं प्रसाद वितरण भी हुआ। तदुपरांत डॉ वीरेंद्र गांधी एवं डॉ अंजु वालिया द्वारा कॉलेज की पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. सरबजीत कौर को उनकी सेवाओं के लिए आशीर्वाद स्वरुप भेंट देकर सम्मानित किया गया।
लोहड़ी एवं मकर सक्रांति के मौके पर कॉलेज प्रधान महंत करमजीत सिंह जी द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई। कालेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी जी ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
फ़ोटो:- कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापक