राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैंकड़ों लोगों ने करवाई जांच


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 14 जनवरी :  

                        राधी देवी अमरावती पोलीक्लिनिक की 17वीं वर्षगांठ पर आयोजित निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए दादी राधी देवी और पिता लाला अमरनाथ अग्रवाल के आदर्शों पर चलते हुए कुलभूषण गोयल एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में चेरीटेबल दरों पर यहां पर टेस्ट, दवाइयां एवं उपचार मिल रहा है। प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच के बाद उन्हें सही इलाज एवं सलाह दी जा रही है।

                        महापौर कुलभूषण गोयल ने निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप किया। गोयल ने सभी डॉक्टरों एवं आए हुए मरीजों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर में लोगों की अलग-अलग बीमारियों की जांच की गई। यह आयोजन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चला। अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सुबह हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद मेडिकल जांच की।

                        मेडिसिन के डा. रमेश चंद्र, आंखों के विशेषज्ञ डा. बख्शी गुप्ता, सर्जरी विशेषज्ञ डा. सुभाष शर्मा, ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया, स्किन विशेषज्ञ डा. रजत मेहता, फिजियोथैरपी डा. किरण, डा. दीपक, पीडियाट्रिक्स डा. डेजी, बंसल गायनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभि गुप्ता, दंत चिकित्सक डा. अमृता अहूजा डा. शीनीला आर शंकर मरीजों की जांच की। अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे जांच डा. लवकेश मित्तल ने की।

                        ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीजों की ओपीडी रहती है और उन्हें स्टीक इलाज दिया जा रहा है। इसी तरह आंखों के विशेषज्ञ डा. बख्शी गुप्ता के पास इतनी ही ओपीडी रहती है। सबसे सस्ते दामों पर लोगों को विभिन्न टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लोगों को सुविधाएं दिए जा रहे हैं।

                        इस अवसर पर रामनाथ अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, जनक राज अग्रवाल, जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अंजू गोयल, मीना गोयल और लता अग्रवाल मौजूद रहे।