Thursday, September 11

-राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत शाहपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
हिसार/पवन सैनी
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में देश में मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र की ओर से गांव शाहपुर में शहीद भगत सिंह युवा संगठन की ओर से युवा सप्ताह कार्यक्रम धूमधाम से शुरू किया गया। इसके तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं व 12वीं कक्षा के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दसवीं कक्षा की आर्य ने पहला, दसवीं के ही ललित ने दूसरा तथा दसवीं की डिंपल व 12वीं की स्वीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। युवा संगठन के पूर्व प्रधान रणधीर सिंह बैनीवाल ने कहा कि हर वर्ष राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत गांव में इस तरह के आयोजन युवाओं में जोश भरने का काम करते हैं।