Thursday, December 26

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मनाया लोहड़ी मिलन कार्यक्रम, सभी जज व वकील हुए शामिल, वकीलों ने गाए गीत व सुनाए चुटकले

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 14 जनवरी :

                        पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने धूमधाम से हाईकोर्ट परिसर में लोहड़ी मिलन समारोह किया जिसमें चीफ जस्टिस रवि शंकर झा सहित सभी हाईकोर्ट के जज व बार एसोसिएशन के प्रधान जीबीएस ढिल्लों सहित बार एसोसिएशन के सदस्य व एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाराज सहित भारी संख्या में हाईकोर्ट के युवा वकीलों के साथ साथ सीनियर वकील भी भारी संख्या में थे। लोहड़ी मिलन प्रोग्राम देखते ही बनता था और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान जीबीएस ढिल्लो, सचिव जसमीत  भाटिया, उप प्रधान दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष बलजीत बेनीवाल, ज्वाइंट सचिव निम्रता कौर सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित तमाम जजों का हाईकोर्ट एसोसिएशन की तरफ से लोहड़ी मिलन समारोह में स्वागत किया।

                        इस अवसर पर विधिवत रूप से लोहड़ी जलाकर सभी ने शीश झुकाया। इस मौके पर वकीलों ने गीत, चुटकले अलग अलग जीवन में हुए हाईकोर्ट के अनुभव व कुछ अच्छे दिनों की यादें एक परिवार की तरह बेंच और बार ने साझा की। इस अवसर पर युवा एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने एक गीत गाया और गीत गाने से पहले बेंच और बार को लोहड़ी व मकर संक्रांति की गर्मजोशी से बधाई दी और उसके बाद गीत गाया, तेरी दीवानी प्रीत की लत मोहे ऐसे लागी इस पर बेंच व बार ने जोरदार तालियां मारकर युवा एडवोकेट की पीठ थपथपाई और चीफ जस्टिस रवि शंकर झा एवं तमाम जजों ने एडवोकेट वासु रंजन की पीठ थपथपाई और उनके द्वारा गाए गीत व उनकी मधुर आवाज की तारीफ की ।