Monday, December 30

            पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी सर्दी कहर बरसा रही है। सुबह के समय कोहरा छाने से घर से बाहर निकलने वालों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश सुनाया था। वहीं ठंड का कहर कम होता हुआ नहीं दिख रहा है, जिसके चलते अब 21 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 22 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के चलते भी स्कूल बंद रहेंगे और 23 जनवरी को एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे।

Winter havoc UP School holidays increased Bareilly Etawah Bijnor and Badaun  know how long schools will remain closed - यूपी में सर्दी का कहर: पांच  जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, जानें
सरकार के आदेश के अनुसार अब हरियाणा में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। दरअसल इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फरमान सुनाया था।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 January :

            बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा में स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार अब हरियाणा में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। दरअसल इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फरमान सुनाया था। 22 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 23 जनवरी सोमवार को पूर्व की भांति खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

            हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की भी घोषणा हो चुकी है। छुटि्टयों के कारण 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं की तैयारियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए इन्हें स्कूल आना होगा। बोर्ड परीक्षार्थियों की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी। साथ ही अवकाश के दौरान आने वाले शिक्षकों को बदले में अर्जित छुट्‌टी दी जाएंगी।