हरियाणा के स्कूलों में 21 जनवरी तक बढ़ाई गई सर्दी की छुट्टियां
पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी सर्दी कहर बरसा रही है। सुबह के समय कोहरा छाने से घर से बाहर निकलने वालों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश सुनाया था। वहीं ठंड का कहर कम होता हुआ नहीं दिख रहा है, जिसके चलते अब 21 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 22 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के चलते भी स्कूल बंद रहेंगे और 23 जनवरी को एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 January :
बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा में स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार अब हरियाणा में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। दरअसल इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फरमान सुनाया था। 22 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 23 जनवरी सोमवार को पूर्व की भांति खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं।
हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की भी घोषणा हो चुकी है। छुटि्टयों के कारण 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं की तैयारियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए इन्हें स्कूल आना होगा। बोर्ड परीक्षार्थियों की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी। साथ ही अवकाश के दौरान आने वाले शिक्षकों को बदले में अर्जित छुट्टी दी जाएंगी।