क्या भारत जोड़ों यात्रा में जाना गुनाह है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर झुठे आरोप में रात को कांग्रेस नेता को उठा कर पुलिस ने पीटने का काम शुरु कर दिया है -चन्द्रमोहन
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने डी सी पी पर फ़ोन पर बात की ओर कहा पुलिस झुठे आरोपो में कांग्रेस नेताओं को रात को उठा कर थाने में मारपीट कर रही है हमारे कांग्रेस नेता सोमपाल प्रधान को रात को पुलिस ने थाने पर ले जाकर मारपीट की जिस भी पुलिस अधिकारी ने गलती की है उस पर तुरंत कार्रवाइ की जाए ओर दोषी अधिकारी को सस्पेंड किया जाए।
डी सी पी ने चन्द्रमोहन जी को आश्वासन दिया ओर कहा में इस केस की तह तक जाउगा जो भी अधिकारी इस में दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। आज सुबह चन्द्रमोहन जी के आवास पर कांग्रेस नेता सोमपाल ने अपनी आप बीती चन्द्रमोहन जी को सुनाई। दो दिन पहले सोमपाल एक बस भर कर भारत जोड़ों यात्रा में ले कर गया था अम्बाला में।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के समर्थक कांग्रेस नेता मनसा देवी गांधी कालोनी के प्रधान सोमपाल प्रधान रात को अपने घर कालोनी में सो रहे थे ओर रात को 11 बजे तिन पुलिस वालों ने सोमपाल को उठाया ओर कहा हमारे साथ थाने चलो ओर 10 मिनट बाद छोड देगै पुलिस वालो को सोमपाल चिल्लाता रहा ओर कहा मेरा क़सूर तो बताओ क्या है सोमपाल की एक न सुनी ओर पुलिस वालो ने सोमपाल को अपनी गाड़ी में बिठाया ओर माता मनसा देवी थाने में ले गये थाने में सोमपाल ने पुलिस वालो को कहा न तो मेरा किसी से कोई झगड़ा है न ही मेरा किसी से कोई रंजिश है फिर क्या था रात को पुलिस वालो ने ही सोमपाल को थाने में लम्बा लेटा दिया ओर ओर डंडों से मारना शुरु कर दिया सभी पुलिस वाले एक के बाद मारते चले गये पुलिस वालो ने फिर सोमपाल को कहा उठ खड़ा हो जा ओर थाने में मेरी दौड़ लगवाई फिर मुझे दौड़ा-दौड़ा कर मारा उसके बाद पुलिस वालो ने मेरे से कोरे काग़ज़ पर साइन करवाये ओर कहा तेरे को अच्छा नेता बनाएगै ओर रात को 12 बजे पुलिस ने सोमपाल को छोड़ा
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चेतावनी दि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई न हुई तो आंदोलन किया जाएगा
चन्द्रमोहन जी ने कहा इंद्रा कालोनी में कांग्रेस नेता पर कल रात इस तरह की घटना हुई