Thursday, December 26

ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालें 1053 वाहन चालको के काटे चालन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 जनवरी  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहनों के चालको के खिलाफ नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए करीब 1 सप्ताह में करीब 1053 वाहन चालकों के चालान काटे गये है ट्रैफिक चालान बिना सीट बेल्ट , बिना हेल्मेट, गल्त रास्तो का प्रयोग तथा ऑवर स्पीड में वाहन, गल्त स्थान पर वाहन पार्क करना, ट्रीपल राईडिग इत्यादि वाहन चालको के चालान काटे गये है और सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में करीब 350 वाहन चालको के चालान किए गये है ।

एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना हमारा प्रथम कर्तव्य है अगर हम अपना कर्तव्य अच्छे से निभाएगें तो सडक हादसो की सम्भावना नही होती जिससे आप खुद को औऱ दुसरो को भी सुरक्षित रख सकते है इसके साथ ही कहा कि सर्दी के मौसम में धीमी गति मे वाहन चलाना चाहिए और वाहन चलाते समय किसी प्रकार नशे इत्यादि का सेवन नही करना चाहिए ना मोबाइल का प्रयोग करें । सर्दी के मौसम वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल जरुर करें क्योकि रेडियम के टेप से धुंध व कोहरे के मौसम में अक्सर वाहन की विजिब्लिटी बढ जाता है । जिस सडक दुर्घटना की सम्भावना नही रहती है ।

पुलिस नें 4 भगौडे को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 जनवरी  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में पीओ, बेल जम्पर, अपराधियो को पकडनें हेतु चलाए गये विशेष अभियान के तहत कल दिनांक 11 जनवरी को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा 4 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जीत रानी वासी कृष्णा इन्कलेव ढकौली, कृष्णा रानी वासी जिला एसएएस नगर मौहाली, जसपाल शर्मा उर्फ बबलू वासी काँगडा हिमाचल प्रदेश तथा बलबीर नेगी वासी चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपियो के खिलाफ अलग-2 थाना क्षेत्र में मामलें दर्ज है । गिरफ्तार किये गये आरोपियान को पेश अदालत कार्रवाई कई गई । गिरफ्तार किये आरोपी जसपाल शर्मा उर्फ बबलू को न्यायिक हिरासत तथा आरोपी जीत रानी तथा कृष्णा रानी को कोर्ट से बेल पर रिहा किया गया ।