डॉ. गुप्ता ने दिया सीएम से बात करने का आश्वासन
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। दूरदर्शन केंद्र को हिसार से शिफ्ट न किये जाने की मांग करते हुए आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री व हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता को जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा । उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व मंत्री के आवास पर यह ज्ञापन सौंपने गये थे लेकिन इनके चंडीगढ़ होने के चलते यह ज्ञापन आज सौंपा गया । जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जहां अन्य प्रदेशों में दो से लेकर आधा दर्जन तक ऐसे दूरदर्शन केंद्र चल रहे हैं , वहीं हरियाणा के एकमात्र दूरदर्शन केंद्र को शिफ्ट करने के नाम पर बंद करने के आदेश कहां तक न्यायोचित हैं । उत्तर प्रदेश में छह , असम , केरल , मध्य प्रदेश , तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में दो दो दूरदर्शन केंद्र चलाये जा रहे हैं तो हिसार के एकमात्र दूरदर्शन केंद्र को ही बंद करने के आदेश क्यों? छोटे छोटे क्षेत्रों गोवा , अंडेमान निकोबार , लेह में भी केंद्र चलाये जा रहे है। इसे बंद करने से हरियाणा के किसान और कलाकार इससे मिल रहे सुझावों और जानकारियों से वंचित हो जायेंगे । कलाकारों के मंच हाइफा ने भी प्रसिद्ध एक्टर यशपाल शर्मा के नेतृत्व में सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को ज्ञापन भेजा है। डॉ कमल गुप्ता ने पूरी गंभीरता से मामले को सुना और विश्वास दिलाया कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इस बारे में समय लेकर तुरंत ही बैठक कर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे और इस केंद्र को यहीं बनाये रखने का आग्रह करेंगे। ज्ञापन देने वालों में हरियाणा दूरदर्शन केंद्र बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़, सुरेंद्र मान, कमलेश भारतीय, प्रिंसिपल आर एस सिंधु, सेवानिवृत मेजर बी एस मलिक, नूर मुहम्मद, मंजू सिंधु, राजरानी मल्हाण, साक्षी रोहिल्ला आदि शामिल थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान