Thursday, December 26
  • पीडब्ल्यूडी समेत गांव की सड़क को मिट्टी माफिया ने किया क्षतिग्रस्त, आमजन परेशान।

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली –  12 जनवरी : 

            थाना छछरौली के गांव फकीर माजरा,कोट व सिपियोंवाला समेत कई जगहों पर अवैध मिट्टी उठाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। मिट्टी माफिया द्वारा विभाग से नाम मात्र नंबरों की परमिशन ली जाती है लेकिन नियमों को ताक पर रखकर साथ लगते खेतिहर खेत खलिहान को खोदा जा रहा है। यहां पर लगे मिट्टी माफिया के लोग स्थानीय पुलिस व संबंधित विभाग के कर्मचारियों से मिलकर मिट्टी अवैध खुदाई का कार्य कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। जिस प्रकार से मिट्टी खुदाई का कारोबार करने वाले माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में सरकारी विभागों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।

             जानकारी के अनुसार थाना छछरौली के अंतर्गत आने वाले गांव फकीर माजरा, कोट व सीपियों वाला समेत कई जगह पर अवैध मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा है। मिट्टी खुदाई के कार्य में जुड़े माफिया के लोग आए दिन दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों व जेसीबी मशीनों से  धरती का सीना तो छलनी कर ही रहे हैं साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। खास बात तो यह है कि पिछले कई महीने से यहां से अवैध मिट्टी खुदाई का कार्य कर पीडब्ल्यूडी विभाग के सड़कों को तोड़ा जा रहा है। उसे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग भी अपने काम के प्रति पूरी तरह से लापरवाह है।

लेदी व तुगलपुर के पास डाली जा रही है मिट्टी

            कोट व फकीर माजरा गांव से मिट्टी खोदकर खनन माफिया लेदी व तुगलपुर समेत विभिन्न जगहों पर डालकर चांदी कूट रहे हैं, वहीं सरकारी राजस्व को भी चुना लगाया जा रहा है क्योंकि न तो उनके पास सही तरीके की परमिशन है और ना ही जिनके पास लाइसेंस, ऐसे में दोनों तरफ से अवैध मिट्टी माफिया द्वारा सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।

इस बारे में थाना प्रभारी छछरौली भूपेंद्र राणा का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं है। वह मौके कर कार्रवाई करेंगे।

            जब इस बारे में जिला खनन अधिकारी राजेश सांगवान का कहना है कि छछरौली क्षेत्र के फकीर माजरा में अवैध रूप से मिट्टी उठाने की उनको जानकारी नहीं है। कर्मचारी भेजकर कार्रवाई कराएंगे।