डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा से कांग्रेस को कोई लाभ होने वाला नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर हो रही अपनी पार्टी की टूट से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल को भूली नहीं है। कांग्रेस शासन में देश में भ्रष्टाचार व घोटालों की बाढ़ आई थी, आए दिन बड़े—बड़े अपराध होना आम बात हो गई थी। कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा हरियाणा में भी अलग—अलग रूटों के हिसाब से लगभग तीन—चार दिन रही लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है और जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट है। ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा का न तो केन्द्र सरकार पर असर पडऩे वाला और न ही हरियाणा सरकार है। इतना अवश्य है कि इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी कांग्रेस की टूट व फूट पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।
Trending
- पंचकूला में एआई हब स्थापित होने से मिलेगा लाभ-कुलभूषण गोयल
- महंत रामेश्वर गिरी शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नियुक्त
- राधा माधव गौ शरणम सेवा समिति की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर 100 घंटे का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित
- भारतीय वायु सेना के जबांज अधिकारी व मोहयाल सभा के प्रधान रहे जेपी मेहता मर कर भी अमर हुए: वीरेश शांडिल्य
- भाजपा पंचकूला को मिला नया जिला अध्यक्ष, चुनाव अधिकारी कमलेश ढांडा ने की अजय मित्तल के नाम की घोषणा
- गुरुशरण पाठक ने वरिष्ठ रेल मंडल परिचालन प्रबंधक का कार्य भार संभाला
- पंजाब के दो खिलाड़ियों ने दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीते