डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा से कांग्रेस को कोई लाभ होने वाला नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर हो रही अपनी पार्टी की टूट से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल को भूली नहीं है। कांग्रेस शासन में देश में भ्रष्टाचार व घोटालों की बाढ़ आई थी, आए दिन बड़े—बड़े अपराध होना आम बात हो गई थी। कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा हरियाणा में भी अलग—अलग रूटों के हिसाब से लगभग तीन—चार दिन रही लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है और जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट है। ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा का न तो केन्द्र सरकार पर असर पडऩे वाला और न ही हरियाणा सरकार है। इतना अवश्य है कि इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी कांग्रेस की टूट व फूट पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।
Trending
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
- हे अटल तुम तो काव्य की अनवरत बहती धार थे…
- मरीजों के तीमारदारों के लिए चाय का लंगर लगाया
- भर्तियों में धांधली की आदत से बाज आने को तैयार नहीं बीजेपी : हुड्डा
- उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा देने की मांग,
- मास्टर शेफ़ खिताब के लिए भवनीत कौर ने 5वां स्थान हासिल किया
- धर्म पर शहादत का प्रेरक है वीर बाल दिवस : डॉ के०सी० शर्मा
- डीएफएससी एफएसओ इंस्पेक्टर तथा सब इंस्पेक्टर सस्पेंड