जत्थेदार दादूवाल से मिलने महंत करमजीत सिंह गुरुद्वारा दादू साहिब पहुंचे
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 11 जनवरी :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह व महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा हरियाणा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध सिख प्रचारक जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल जी से मिलने देर शाम सिरसा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथसर दादू साहिब पहुंचे और जत्थेदार दादूवाल जी से 2 घंटे बंद कमरे में मुलाकात की।
जत्थेदार दादूवाल जी ने कहा कि गुरुद्वारे सभी के साँझे होते हैं यहां कोई भी आ सकता है किसी के भी आने की मनाही नहीं है महंत करमजीत सिंह व गुरविंदर सिंह धमीजा उनके पास पहुंचे थे इस बात की पत्रकारों के पुछने पर उन्होंने पुष्टि की जत्थेदार दादूवाल जी ने बताया कि हरियाणा कमेटी की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए महंत करमजीत सिंह व गुरविंदर सिंह धमीजा ने उनका सहयोग मांगा।
दादूवाल जी ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अस्तित्व में लाने और कानूनी मान्यता प्राप्त करने के लिए हमें काफी संघर्ष करना पड़ा उन्हें पंजाब की बादल के झूठे मुकदमे भी झेलने पड़े और यहां तक कि जेल भी जाना पड़ा, हरियाणा के सिखों को जे संस्था बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वे उस संस्था को नष्ट होते नहीं देख सकते संस्थाओं के प्रबंधक बदलते रहते हैं लेकिन यह बहुत जरूरी है अच्छी संस्था स्थापित रहे।
आख़िर में दादूवाल जी ने कहा कि अपने साथियों हरियाणा कमेटी के नए व पुराने सदस्यों से विचार-विमर्श कर हरियाणा कमेटी के विकास की अगली रणनीति शीघ्र ही बनाई जाएगी। फोटो सलग्न है