यमुनानगर (कोशिक खान)
ज़िला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक के कुशल नेतृत्व में ज़िला यमुना नगर की स्काउट्स एवं गाइड्ज़ के 90 सदस्यीय दल ने18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में भाग लिया और यमुनानगर द्वारा योगा की प्रस्तुति दी और दोनों विंग ने हरियाणा के लिए गोल्ड जीता ।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरी टीम की बधाई दी। ज़िला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि 18वीं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय जम्बूरी, जिस का आयोजन राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक हुआ है। इस राष्ट्रीय जम्बूरी में भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों ने भाग लिया इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब, नेपाल, श्रीलंका,बांग्लादेश और भी अन्य देशो ने भाग लिया। इस नेशनल जंबूरी में टीम यमुनानगर ने हरियाणा की तरफ से योगा के दोनों भागो में गोल्ड मेडल जीता और पूरे हरियाणा ने जंबूरी में 18 गोल्ड मेडल अपने नाम किए । टीम यमुनानगर द्वारा जीते गए गोल्ड मेडल की खुशी में जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर विनोद कौशिक ने पूरी भारत स्काउटस एंड गाइडस टीम यमुनानगर को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी भारत स्काउटस एंड गाइडस टीम यमुनानगर इसी प्रकार राष्ट्रीय प्रतिभा के कार्यक्रमों में भाग लेती रहेगी। इस जीत पर भारत स्काउट्स एंड गाइडस टीम यमुनानगर में जिले में खुशी की लहर दौड़ गई इस जंबूरी में टीम यमुनानगर भारत स्काउटस एवं गाइड्ज़ के जम्बूरी संयोजक मधुकर बताया कि संगीतमय योगा की सभी ने सराहना की ।साथ मे स्काउट्स मास्टर सुनील शर्मा ,नितिन वालिया ,योगेश कुमार श्मान सिंह मुकेश , राहुल ,व गाइडस मिस्ट्रेस श्रंजन मल्होत्रा शिवानी खोसला ,सीमा परमार , मधुकर चौहान कोर्डिंटर तथा मानवी टीम के स्तम्भ रहे। इसके साथ गुरुचरण का मार्गदर्शन रहा और विभिन्न स्कूलों से चुने गए चुनिंदा स्काउट्स एंड गाइड्स ने भाग लिया 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में पूरे हरियाणा के लिए यह खुशी का पल रहा, क्योंकि हरियाणा ने हर क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा की और से लक्ष्मी सिंह वर्मा , रूमा सपरा , अनिल कौशिक एवं नीलम गिल का विशेष योगदान रहा ।