राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में प्रीत कंवल सिंह ने बतौर ज्वाइंट डायरैक्टर और गुरमीत सिंह खैहरा ने बतौर डिप्टी डायरैक्टर अपना पद संभाल लिया। इन अधिकारियों की नियुक्ति पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा हुई है।
प्रीत कंवल सिंह को टी.वी. और अख़बार के क्षेत्र में लम्बे समय से काम करने का तजुर्बा है। उन्होंने साल 2011 में बतौर सहायक लोक संपर्क अधिकारी के रूप में सेवा शुरू की और साल 2015 में वह सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी बने। सरकारी सेवा के दौरान उन्होंने विभाग के मुख्य कार्यालय में प्रैस शाखा समेत रोपड़ और मोहाली में जि़ला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर सेवा निभाई।
विभाग में बतौर डिप्टी डायरैक्टर पद संभालने वाले गुरमीत सिंह खैहरा को भी टी.वी. पत्रकारिता का लम्बा तजुर्बा है। साल 2011 में बतौर सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर भर्ती हुए खैहरा ने विभाग की प्रैस शाखा, विज्ञापन शाखा समेत बरनाला और रोपड़ में जि़ला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर सेवा निभाई है।