Monday, January 12

एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने हीटर डोनेट किए

         कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने सैक्टर 23 के बालभवन में क्रैच के लिए हीटर डोनेट किये।बाल भवन के नरेश शर्मा ने सोसायटी के नेक काम की सराहना की व बच्चों की ओर से सोसायटी की टीम का  धन्यवाद किया  । इस कार्य में पायल, अनिता मिढ्ढा, रीता शर्मा , शैली तनेजा और रितु गोयल  सभी मैंबरस वहां पर उपस्थित भी थे। सोसायटी की प्रैजीडैंट निखार आनंद ने  जरूरतमंदों की सेवा में नियमित प्रयास करते रहने की बात दोहराई।