Saturday, December 21

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व जिला उपाध्यक्ष अजय सिंधु ने दी बधाई
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार।  जिले के हांसी खंड द्वितीय के पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के कुलदीप भकलाना को चैयरमेन व सीता देवी बास को वाइस चैयरमेन चुना गया है। दोनों के चयन पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र, उप प्रधान अजय सिंधु व अन्य पदाधिकारियों ने खुशी जताई और लड्डू बांटकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों व अन्य का स्वागत किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि जिले के सभी नौ खंडों में भाजपा या भाजपा समर्थित चैयरमेन व वाइस चैयरमेन चुने गए हैं, जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि सभी खंडों में भाजपा चैयरमेनों का चयन दर्शाता है कि जनता व चुने हुए प्रतिनिधि सरकार की जनकल्याणकारी व विकासात्मक नीतियों से खुश है और वे भाजपा या भाजपा समर्थित सदस्यों को चैयरमेन बनाकर अपने—अपने क्षेत्र में विकास को और ज्यादा गति देना चाहते हैं। उन्होंने सभी नौ खंडों के पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्वक होने व भाजपा समर्थक चैयरमेन व वाइस चैयरमेन चुने जाने पर खुशी जताते हुए सदस्यों व आम जनता का आभार जताया।
जनता की आशाओं पर खरा उतरें : अजय सिंधु
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंधु ने इस अवसर पर कहा कि जनता ने पंचायत समिति, जिला परिषद व ग्राम चुनावों में भाजपा की नीतियों में विश्वास जताया है। यही कारण है कि इन चुनावों में अधिकतर भाजपा या भाजपा समर्थित व्यक्ति ही चुनाव जीते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा के चैयरमेन, वाइस चैयरमेन व सदस्य चुने जाने से ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। उन्होंने नवनिर्वाचित चैयरमेन, वाइस चैयरमेन व सदस्यों से आह्वान किया कि वे एकजुटता से क्षेत्र के विकास को गति दें और जनता ने जिन आशाओं के साथ उन्हें चुना है, वे उन आशाओं पर खरा उतरे। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भाजपा जिला एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया व प्रवीण पोपली, नरेश नैन, हेमंत शर्मा, प्रवीण बंसल व जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।