Thursday, September 18

चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर 23 स्थित मुनि जी मंदिर में ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके साथ ही बाबा की चौकी का भी आयोजन होगा। इसके अलावा बैठक में पिछले महीने की जो कार्रवाई हुई थी उसको जनरल सेक्रेटरी भागीरथ शर्मा ने जानकारी रखी। सेक्रेटरी जनरल रमेश सोहड ने आगामी मार्च तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा ट्राइसिटी में हिमाचल की सभी संस्थाओं को मिलकर एक बड़ी बैठक रखने का निर्णय लिया। मार्च में मेडिकल कैंप के लगाने बारे में भी चर्चा हुई।