Saturday, December 21

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – हिसार :


                        हिसार दूरदर्शन केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के निर्णय के खिलाफ जारी आंदोलन के छठवें दिन मंगलवार को दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के विभिन्न संगठनों ने मधुबन पार्क से निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास तक प्रदर्शन किया और फिर उनके प्रतिनिधि को मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व नरेंद्र कौशिक धरती पकड़ ने किया।

                        प्रदर्शनकारियों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास, श्रम मंंत्री अनूप धानक के आवास, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास पर जाकर भी उनको ज्ञापन सौंपा गया। निकाय मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से फोन पर बात की और 12 जनवरी, बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे लोक निर्माण विश्रामगृह में पांच सदस्यीय कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया है। यह अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी दूरदर्शन केंद्र के बाहर जारी रहेगा और शाम के समय शहर के विभिन्न संगठनों व शहरवासियों के साथ मिलकर पारिजात चौक से राजगुरु मार्केट तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

            प्रदर्शन में उपस्थित सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान सुरेंद्र मान, कर्मचारी महासंघ के वयोवृद्ध नेता एमएल सहगल, जिला सचिव देशराज, कांग्रेसी नेता अनिल मान, आप नेता दलबीर किरमारा, सेवानिवृत्त तहसीलदार नरेश गोयल, साहित्य प्रेमी जयभगवान लाडवाल, बीएल शर्मा, राजरानी मल्हान, सतबीर सिंह झाझडिय़ा, नूर मोहम्मद आदि ने संबोधित किया।